राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि)
राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को उदयपुर में कि कहा कि कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
उदयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को उदयपुर में लॉकडाउन के दौरान फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनसे बात करते हुए हौसला अफजाई भी की. इस दौरान डीजीपी ने प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स पर हमले को लेकर बने हालात और कानून पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. यादव ने साफ किया कि कोरोना वॉरियर्स पर होने वाले हमले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
प्रदेश में जनता का बहुत सहयोग मिला
डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित कर दिया है कि वॉरियर्स पर होने वाले हमलों को टॉलरेट नहीं करें और हमला करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में जनता का बहुत सहयोग मिला है फिर भी कुछ जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं. ऐसी घटनाएं करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है.
पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने को लेकर काफी चिंतित नजर आए यादव
डीजीपी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए पुलिसकर्मियों को लेकर भी काफी चिंतित नजर आए. उन्होंने कहा कि कई चिकित्सक भी इस वायरस की चपेट में आए हैं. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के भी चपेट में आने की संभावनाएं बनी रहती है, लिहाजा वे सजग रहें. डीजीपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं उनके हौसले अभी भी बुलंद है और वे स्वस्थ होने के साथ ही पुनः ड्यूटी पर लौटने को बेताब हैं.
डीजीपी ने कई इलाकों का दौरा किया
डीजीपी ने सबसे पहले उस इलाके का दौरा किया जहां कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. डीजीपी सबसे पहले मल्लातलाई इलाके में पहुंचे और वहां अपनी पूरी टीम के साथ सड़क पर घूमे. डीजीपी ने इस दौरान ड्यूटी पर तैनात कई पुलिसकर्मियों से विस्तार से बात की और ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली.
पुलिसकर्मियों के मनोबल को मजबूत रखना है उद्देश्य
डीजीपी यादव ने फील्ड स्टाफ को उनके सामने आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया. डीजीपी ने कहा कि उनकी इन यात्राओं का उद्देश्य महामारी के इस दौर में फील्ड ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के मनोबल को मजबूत रखना है. इस दौरान डीजीपी के साथ उदयपुर रेंज की आईजी बिनीता ठाकुर और एसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई भी मौजूद रहे
रिपोर्ट – कुलदीप सिंह सिरोहीया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.