निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 13 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में संशोधित किया गया है। संशोधित पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम मतदाता सत्यापन कार्यक्रम एवं अन्य पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियॉ 30 नवम्बर 2019 तक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019, दावे और आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि 16 दिसम्बर से 15 जनवरी 2020 तक, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 27 जनवरी 2020 तक, पूरक सूची की तैयारी 04 फरवरी 2020 तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 07 फरवरी 2020 तक किया जायेगा।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर