उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली-डलमऊ आज महामेला कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मां मोक्ष दायिनी भागीरथी नमामि गंगे मां के डलमऊ वी आई पी घाट पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान माननीय सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ राकेश कुमार ,एडीएम प्रशासन माननीय राम अभिलाख नए एडिशनल एसपी श्री नित्यानंद जी, डलमऊ चेयरमैन पंडित दत्त गौड़ जी व उनके सभी सहयोगी गढ़ ने मां गंगा की आरती किया फिर खादी ग्राम उद्योग मेले का उद्घाटन किया पशु मेले की भूमि का पूजन किया
हमीरपुर से आए कलाकारों को इनाम दिया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ,जय सिंह सेंगर, प्रदेश प्रमुख संरक्षक चौहान गुट के माननीय अवतार सिंह छाबड़ा, अरविंद केवट आदि हजारों चौहान गुट के व्यापारी गण मौजूद थे।आज महामेला कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मां मोक्ष दायिनी भागीरथी नमामि गंगे मां के डलमऊ वी आई पी घाट पर
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान माननीय सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सीडीओ राकेश कुमार ,एडीएम प्रशासन माननीय राम अभिलाख नए एडिशनल एसपी श्री नित्यानंद जी, डलमऊ चेयरमैन पंडित दत्त गौड़ जी व उनके सभी सहयोगी गढ़ ने मां गंगा की आरती किया फिर खादी ग्राम उद्योग मेले का उद्घाटन किया पशु मेले की भूमि का पूजन किया हमीरपुर से आए कलाकारों को इनाम दिया इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ,जय सिंह सेंगर, प्रदेश प्रमुख संरक्षक चौहान गुट के माननीय अवतार सिंह छाबड़ा, अरविंद केवट आदि हजारों लोग मौजूद रहे।।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.