*भूखे और गरीबों के लिए मसीहा बनी नगर पंचायत*

उत्तर प्रदेश (दैनिककर्मभूमि) बढ़ापुर/ बिजनौर
जब कोरोनावायरस के खौफ के चलते आम आदमी घरों में कैद होने को मजबूर है तो वहीं नगर पंचायत बढ़ापुर दिन रात मेहनत कर गरीब और भूखे लोगों को खाना उपलब्ध कराकर उनकी भूख मिटाने का प्रयास कर रही है लोक डाउन के चलते कसबे के मजदूर और गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था जिसके कारण कुछ परिवार भूखे रहने को मजबूर हो गए थे तो एेसे कठिन दौर मे नगर पंचायत बढ़ापुर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आई है जो भूखे और गरीब लोगों को पिछले एक माह से खाना उपलब्ध कराकर उनकी भूख मिटाने का प्रयास कर रही है नगर पंचायत बड़ापुर के अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर अपनी देखरेख में खाना बनवा कर पूरे कस्बे में गरीब और बेसहारा लोगों तक पहुंचा रहे हैं वही नगर पंचायत के कर्मचारी भी दिन रात मेहनत कर अपने काम को करते हुए निष्ठा के साथ अंजाम देकर मानवता की मिसाल बने हुए हैं डॉक्टरों प्रशासन और सफाई कर्मियों के साथ साथ अगर यह कहा जाए कि यह लोग भी कोरोना फाइटर्स हैं तो इससे इनकार नहीं किया जा सकता |

 

रिपोर्ट – रवीन्द्र कुमार बिजनौर