बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई भगवान परशुराम जी की जयंती

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/झालू।

पंडित मोहित शर्मा राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के नगर मंत्री ने भगवान पशुराम जी का जन्मदिन अपने आवास पर बड़े उल्लास से मनाया उन्होंने कहा है परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है. हिन्‍दू मान्‍यताओं में परशुराम भगवान विष्‍णु के छठे अवतार हैं. भगवान परशुराम अत्‍यंत वीर, पराक्रमी और बुद्धिमान होने के साथ ही उनके क्रोध के लिए भी उन्‍हें विशेष रूप से जाना जाता है. मान्‍यता है कि उन्‍होंने क्रोध में आकर भगवान गणेश का एक दांत तोड़ दिया था. कहा जाता है कि उनके क्रोध से सभी देवी-देवता भयभीत रहा करते थे. परशुरम को भगवान शिव का परम भक्‍त माना जाता है. मान्‍यता है कि उन्‍हें शिव शंकर से विशेष परसु प्राप्‍त हुआ था. इसके साथ-साथ उन्होंने कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचने की प्रार्थना की इस मौके पर पदाधिकारी भी मौजूद रहे |

बिजनौर से जिला प्रभारी रिपोर्ट त्रिलोक सिंह