उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)
चित्रकूट कर्वी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा में बने अस्थाई गोशाले पर प्रतिदिन मर रहे भूख व प्यास के चलते गोवंश। योगी सरकार के आदेशों की प्रधान व सचिव उड़ा रहे धज्जियां। अस्थाई गौशाला पर लगा हड्डियों का ढेर बयां कर रहा है कि यहां पर रात दिन मौत के मुंह पर जाते हैं गोवंश। वही स्थित अस्थाई गांव साले पर जेसीबी द्वारा गड्ढे खुदवा कर दफना दी जाती हैं लाशें। कुत्ते नोच नोच कर निकालते हैं गड्ढों से बाहर हड्डियों का ढेर। आखिरकार इस तरह के लापरवाह प्रधान व सचिव पर कब तक जिले के अधिकारी रहेंगे मेहरबान। कब मिलेगी इनको बेजुबान ओं की मौत की सजा। जिले के इमानदार जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की छवि धूमिल करने में जुटे प्रधान व सचिव। पूरे देश में एक तरफ कोरोनावायरस के चलते देश में अफरा-तफरी मची हुई है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से अपील कर रहे हैं और यहां ग्राम पंचायत में मौत और जिंदगी से जूझ रहे गोवंश।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.