*भारत विकास परिषद छीपाबड़ौद द्वारा बांधे परिंडे*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भारत विकास परिषद छीपाबड़ौद द्वारा बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर पानी के परिंडे लगाए और रोजाना परिंडों में पानी भरने की जिम्मेदारियां भी ली गई। भारत विकास परिषद के सचिव गोविंद गोठानिया ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि। भारत विकास परिषद शाखा छिपाबड़ोद द्वारा अक्षय तृतीया के उपलक्ष में पक्षियों के लिए मुक्तिधाम, बालाजी की डूंगरी, त्रिवेणी धाम समेल, आखाखेडी आदि स्थानों पर 50 परिंडे बांधे गये । शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत गौतम, सचिव गोविंद गोठानिया, सुरेश अदलक्खा आदि सभी सदस्यो का सहयोग रहा।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*