*कवि संगम जिला द्वारा मनाया प्रकाश पर्व*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां मुख्यालय बारा. संस्था के सफलता पुर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने, दीपावली स्नेह मिलन समारोह, कार्तिक पूर्णिमा व गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय कवि संगम इकाई बारा द्वारा सूचना केंद्र भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया l 

नगर अध्यक्ष नाथू लाल मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि बाबू बंजारा द्वारा की ग़ई l
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग्य सम्राट सुरेंद्र यादवेंद्र व शिव स्वरूप जोशी रहे, l विशिष्ट अतिथि अ.भा.सा.प. अध्यक्ष भैरुलाल भास्कर एवं छीतरलाल गांवडेल रहे।कार्यक्रम संयोजक नीरज साहिल, जिला महामंत्री मयंक सोलंकी, नगर कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, नगर सचिव जितेन्द्र साहु ने सभी अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां