उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था के मद्देनजर पुरानी बाजार कर्वी, बेड़ी पुलिया, सीतापुर, पीली कोठी बॉर्डर, खोही बॉर्डर, शिवरामपुर, देवांगना घाटी के बॉर्डर आदि विभिन्न स्थानों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर पर लगे पुलिस बल को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति आने जाने ना पाए आप लोग शक्ति से कार्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस महामारी को देखते हुए आप लोग अपने घरों पर रहे बाहर न निकले जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लगातार कराई जा रही है किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाए। बेडी पुलिया पर जनपद प्रयागराज से आए 52 छात्रों से पढ़ाई आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की उन्होंने कहा कि इन सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया जाए अगर सभी लोग सही है तो इनके घरों तक छोड़ने की व्यवस्था कराई जाए उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने घरों पर 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन जरूर रहे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज योगेश कुमार यादव, प्रभारी चौकी सीतापुर राम वीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.