रायबरेली के छतोह ब्लॉक पहुचें मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम अस्पताल ,गौशाला व गेंहू खरीद केंद्र सहित कई स्थानों का किया निरिक्षण डी एम शुभ्रा सक्सेना सहित जिले के कई अधिकारी थे मौजूद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली – मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने करोना वायरस महामारी के चलते दूर दराज से आने वाले लोगों को क़वारन्टीन हेतु क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहेंगा में स्थित राज कली इमरजेंसी ट्रामा केयर हॉस्पिटल पहुंच कर कमरों बेड व उपकरणों की जांच की व क़वारन्टीन सेन्टर के विषय मे प्रबधक से भी जनकरी ली उसके उपरांत नगर पंचायत क्षेत्र के एस एम ब्रिक फील्ड,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नगर पंचायत नसीराबाद कार्यालय,कुंवर मऊ,व धान खरीद केंद्र की जांच की क्षेत्र के एस एम ब्रिक फील्ड पर मजदूरों को देख कर रुक गए मजदूरों से ईंट भट्ठा के संचालन के बारे में पूछा व शाशन द्वारा राशन मिल रहा है कि नही मौजूद लोगों ने हाँ में जवाब दिया उसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मौजूद स्टाफ से केंद्र संचालन हेतु जानकारी ली साथ ही साथ कहा कि खांसी जुखाम व बुखार वाले मरीजों का अलग से रजिस्टर बनाए केंद्र को पूरी तरह से सेनिटाइज कराएं मास्क व सेनिटाइजर सेन्टर पर है कि नही अधीक्षक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने जवाब दिया कि हां है। क्लोरोक्वीन के बारे पूछने पर बताया कि नही है उपस्थित स्वास्थ्य विभाग स्टाफ को खुद को भी इस महामारी से सुरक्षित रहने की भी हिदायत दी । नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सरोज से नगर पंचायत की कुल जनसंख्या के बारे में पूंछा तो उन्होंने बताया कि लगभग 20 हजार उसके बाद कार्यालय में रखे सामग्री की जानकारी की व संबंधित रजिस्टर आदि भी मंगाया ग्राम पंचायत कुंवर मऊ गऊ शाला पहुंच कर मौजूद खंड विकाश अधिकारी से भूषा स्टॉक कम होने की जानकारी कर ओर भूषा स्टॉक स्टॉक करने के आदेश दिया साथ ही वीडियो ने बताया कि भूसा के अलावा बरशीन भी दिया जाता है गायों के स्वाथ्य के विषय मे पूछा तो मौजूद चिकित्सक ने बताया कि प्रातः पहुंच कर गायों की जांच की जाती है और इलाज किया जाता है आखिरी में नगर पंचायत में स्थित साधन सहकारी समिति पहुंचकर सचिव राम केवल पल से पूछा कि कितने किसानों का गेहूं खरीद चुके सचिव ने बताया कि क्षेत्र के 18 किसानों का गेहूं खरीद चुके है उसके बाद मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने गोदाम में पहुंच कर स्टॉक व रजिस्टर की जांच की इस मौके पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह,खंड विकास अधिकारी ऋचा सिंह,थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह,कीर्ति आजाद सही तमाम लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली