गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट पर स्थित पीपापुल आंधी तुफान से टुटा आवागमन हुआ बाधित

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)

भदोही जनपद के गोपीगंज इलाके के रामपुर गंगा घाट पर बनाया गया पीपापुल बीती रात आई तेज आंधी तूफान के चलते पीपापुल बिच से ही टुट गया। जिसके चलते लोगो का आवागमन प्रभावित हो रहा है।बताते चले की गोपीगंज इलाके के रामपुर गंगा घाट पर ये पीपापुल बनाया जाता है।और हर वर्ष इसका निर्माण किया जाता है।और जब गंगा मे पानी कम होता है तब फिर से लोगो का आवागमन शुरु हो जाता है।यह पीपापुल भदोही व मिर्जापुर की दुरी को कम करने के लिए इस पुल को बनाया जाता है।और इस पुल से लोगो का आना जाना लगा रहता है।इस समय लाॅकडाउन होने के कारण लोग पैदल व सायकिल से लोगो का आना जाना लगा रहता है।और जो बहोत जरुरी सामान लेना होता है तो गोपीगंज बाजार पुल के माध्यम से लोग आते जाते है और जो इस समय दुध वाले सब्जी वाले फल वाले है और दवा लेने वाले इस रास्ते से लोगो का आना जाना होता है लेकिन लाॅकडाउन के चलते इस समय आना जाना कम हो रहा है और रात तेज आंधी आने से पीपापुल बिच से टुट गया है जिससे लोगो का आवागमन बाधित हो रहा है।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही