राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिगोद खालसा के गांव उतावली एक गरीब परिवार के किसान पुत्र वर्तमान समय में नर्सिंग ओफिसर के रूप में कमल कुशवाह हैदराबाद के ऐसिस मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। छीपाबड़ौद के उतावली गांव जिला बारां राजस्थान के रहने वाले कमल कुशवाह नर्सिंग ऑफिसर पुत्र गुलाब चन्द कुशवाह किसान का बेटा हैदराबाद में ESIC medical College Hyderabad के Covid-19 विभाग में दे रहे अपनी सेवायें दे रहा है वही कमल कुशवाह ने बताया कि एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ मेरे पिताजी जी किसान है मेने सारी पढ़ाई गाँव छीपाबडोद से करके, आज में तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में ऐसिस मेडिकल कॉलेज हैदराबाद के Covid-19 विभाग में नर्सिंग ऑफिसर पद पर कार्यरत हूँ।
मुझे ख़ुशी हो रही हैं जो कि मेने देश की सेवा करने के लिए जानबूझकर मेरी ड्यूटी Covid विभाग में लगवाकर इस महामारी के चलते लोगो की सेवा करने का अवसर प्राप्त किया में लगातार कोरोना महामारी से लोगो को बचाने के लिए अपनी सेवायें देता रहूँगा ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.