नगर मे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नजीबाबाद / बिजनौर

नगर में प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व मे मुख्य चौराहे से होता हुआ फ्लैग मार्च निकाला गया ।
नगर में रेलवे स्टेशन मार्ग से एडीएम, एसपी सिटी, उप जिलाधिकारी , क्षेत्र अधिकारी व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी मे फ्लैग मार्च निकाला गया ।जो कि स्टेशन रोड से ड्रोन कैमरे की निगरानी में प्रारंभ होकर नगर के मुख्य चौराहों से कृष्णा टॉकीज का चौराहा, हर्षवाड़ा, मछली बाजार, रम्पुरा से होता हुआ थाना परिसर में जाकर समाप्त हुआ।
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश में जिले के हर कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है जिसके चलते आज नगर में लाँकडाउन का पालन कराने व मार्क्स के बारे में जागरूकता करने के संबंध में फ्लैग मार्च निकाला गया है।
एडीएम ने कहा कि हमने हॉटस्पॉट हर्षवाड़ा का निरीक्षण किया है जिसमें वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली है और लाँकडाउन का पूणँतः पालन कराने के संबंध में हमने नगर में फ्लैग मार्च निकाला है। वही भारी पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजूद रहा ।क्षेत्र अधिकारी प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा व पुलिस सभी स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार