शौच को गई महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)डीह रायबरेली – डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शौच को गई महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने किया दुष्कर्म महिला के विरोध करने पर युवक ने गाली गलौज करते हुए मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी है पीड़ित महिला ने थाने में जाकर लिखित तहरीर दी तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई मिली जानकारी के अनुसार पूरे कोरावर मजरे पोठाई गांव में मंगलवार की देर शाम एक महिला शौच के लिए देर शाम खेतों में गई थी जब शौच क्रिया कर वापस घर आ रही थी तभी उसी गांव के एक युवक शिव पुत्र रामफल ने जबरन महिला को पकड़कर दुष्कर्म किया महिला के विरोध करने पर अभियुक्त ने गाली-गलौज करते हुए मारा-पीटा और कहां किसी से बताओगी तो जान से मार दूंगा थानाध्यक्ष जे पी यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है युवक की तलाश की जा रही ।

रिपोर्ट : – सुरजीत राज सलोन रायबरेली