राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि)
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद- किसान महापंचायत राजस्थान प्रदेश के बैनर तले आज छीपाबड़ौद उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें किसान महापंचायत के द्वारा लहसुन मंडी में छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र कि किसानों को टोकन संख्या बढ़ाई जाए व अटरू – छबड़ा में लहसुन खरीदी शुरू की जाए ताकि स्थानीय किसानों को किसानों को सोलियत मिले वही किसान महापंचायत राजस्थान प्रदेश के संभाग प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि छीपाबड़ौद तहसील के लहसुन उत्पादक किसानों का लहसुन बिक्री हेतु स्थानीय लहसुन मंडी चालू हो गई है जिसमें 3 पंचायतों के 230 करीब किसानों को प्रतिदिन मंडी में प्रवेश के पास दिया जाता है किंतु अभी लहसुन मंडी में छबड़ा- अटरू व अन्य जगह के किसानों को भी प्रवेश पास दिए जा रहे हैं जिससे स्थानीय किसानों की संख्या कम कर दी गई है ऐसी स्थिति में बहुत ही कम किसान अपनी लहसुन को बेच पा रहे हैं अतः मंडी क्षमता को देखते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना करने पर भी मंडी में 400 किसानों का लहसुन बेचा जा सकता है उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वर्तमान कठिन परिस्थितियों में छबड़ा- अटरू मंडी में लहसुन बिक्री की स्वीकृति जारी की जावे तथा छीपाबडौद तहसील की लहसुन उत्पादक किसानों को पूर्व में निर्धारित टोकन पास बढ़ा कर दिया जाये ताकि किसान अपनी लहसुन बेच सके मौके पर जिला मंत्री सुरेश यादव, तहसील अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत, तहसील उपाध्यक्ष जगमोहन राठौड़, तहसील प्रभारी छबड़ा- छीपाबड़ौद बीपी यादव, मीडिया प्रभारी सोभागमल नागर , किसान संपर्क प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोहिया, नगर अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा दी मौजूद रहे।
बाइट – संभाग प्रभारी गजेंद्र सिंह बाइट- तहसील अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत,
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.