उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर। जिले में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से अन्तर्राष्ट्रीय भोजपुरी गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति ने लॉक डाउन पर जनजागरण गीत बनाया जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) राम प्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी सुनील वर्मा समेत तमाम अधिकारी जनजागरण गीत की रिकार्डिंग को सुनकर सराहना किये।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में ज्योति के जनजागरण गीत में जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुये चौराहेबाजी न करने की सलाह दी गयी है, वहीं दुकान पर सामान खरीदते समय बरती जा रही सावधानी के बारे में चित्रण किया गया है। गीत के अन्त में लोगों को निराश न होकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ने की नसीहत दी गयी है। लोकार्पण अवसर पर गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति व संगीतकार जिग्नेश मौर्य भी उपस्थित रहे। इस दौरान श्री ज्योति ने बताया कि इसके गीतकार जेडी बहादुर और मृत्युंजय सिंह सिप्पी हैं। यह गीत यू-ट्यूब पर माई ट्रैक्स चैनेल पर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं तथा बहुत जल्द ही इसका वीडियो भी लोगों को देखने को मिलेगा। अन्त में जिलाधिकारी ने श्री ज्योति सहित उनकी पूरी टीम को इस गीत की सुंदर प्रस्तुति के लिये सराहना किया।
You must be logged in to post a comment.