राजेश विश्वकर्मा अध्यक्ष रेड ब्रिगेड जौनपुर द्वारा गरीबो में बांटा गया मास्क

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर,तेजी बाजार। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के दिलशादपुर गांव निवासी *युवा नेता राजेश विश्वकर्मा अध्यक्ष रेड ब्रिगेड जौनपुर* द्वारा अपने गांव के गरीब परिवार के लोगो को निःशुल्क मास्क वितरित किए। उन्होंने लोगों के बीच जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनका हाल चाल जाना और मास्क वितरित किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की आप लोग अपने घरों में रहे भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, व लोगो से उचित दूरी बनाए रखें आप लोगो को कोई भी समस्या है तो आप लोग हमको बताए हम आप के साथ है जो मेरे स्तर से होगा हम हर सम्भव मदद करेंगे। और सरकार से भी मदद दिलवाने का प्रयास करते रहेंगे। इससे पूर्व भी इनके द्वारा गरीबो को राहत सामग्री बाटी गई है। और भविष्य में भी सहयोग की बात गांव वासियो से किये। इस मौके पर हासिम,शुभम गुप्ता, प्रकाश ,शिवकुमार, संदीप गौतम* सहित कई लोग उपस्थित रहे।