खनिज अधिकारी की सह पर खनन माफिया योगी सरकार को दे रहे खुली चुनौती, अवैध खदानों में टूटे पत्थर की जाती है रात में ढुलाई

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)

*चित्रकूट शासन, प्रशासन की पुरजोर कोशिश के बाद भी पहाड़ों से अवैद्य खनन नहीं रुक रहा है। खनन माफिया सरकार को खुली चुनौती देते हुए दिन रात पहाड़ों से अवैध खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।कर्वी तहसील के भरतकूप और ग्राम पंचायत गोंडा के बीचों बीच करीब तीन किमी लंबा विशाल पहाड़ है। जिसमें पहाड़ के चारो तरफ एक घनी आवादी भी निवास करती है । लेकिन अब कुछ दिनों से खनिज माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े इनके द्वारा अबैध पत्थरों की तुड़ाई की जाती है। और रात में क्रेशर संचालकों द्वारा अवैध खदानों में टूटे पत्थर की दुलाई की जाती है। वहीं सूत्रों की मानें तो खनिज अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से चल रही खदानों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। खदान संख्या 715 नान खंड में रात होते ही अवैध खदानों से रात ही पत्थर की ढुलाई सैकड़ों ट्रक लगाकर की जाती है जिससे खनन माफियाओ के हौसले बुलंद हैं और योगी सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं क्योंकि इसके पूर्व भी खनिज अधिकारी चित्रकूट में एक बार पदस्थ रह चुके हैं । और इनके खनिज माफियाओं से अच्छे संबंध हैं ।इनके कार्यकाल में जमकर अवैध खनन के साथ पहाड़ों का दोहन हुआ था ।वहीं कहीं ना कहीं खनिज अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं अब देखना यह है कि चित्रकूट के साफ स्वच्छ छवि वाले जिला अधिकारी भरतकूप क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कितना ध्यान दे रहे हैं । या फिर सरकार के राजस्व को इसी तरह लाखों रुपए का चूना लगता रहेगा और प्रशासन मूकदर्शक बना नजर आता रहेगा और खनन माफिया खनिज अधिकारी से ताल मेल बनाकर अवैध खदानो से रात्रि में टूटे पत्थर ढुलाई की जाती है।अब सब की नजरें जिलाधिकारी के ऊपर टिकी हुई ऐसे भृष्ट खनिज अधिकारी व खनन माफियाओ के ऊपर क्या करते हैं कार्यवाही की सब निर्देश होते है हवा-हवाई*।

*✍️दैनिक कर्मभूमि समाचार पेपर एवं वेब न्यूज चैनल✍️*

*ब्यूरो रिपोर्ट* ,अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट