*सई नदी में नहा रहे युवक की डूबने से मौत*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सलोन रायबरेली – सई नदी में नहाने गए युवक की युवक की संदिग्ध परिस्थिति में डूब कर मौत हो गई मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक सलोन कोतवाली के पूरे बहेलिया मजरे माधवापुर नीनैया निवासी राम लखन वर्मा का 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र वर्मा सई नदी में गांव के छोटे-छोटे बच्चों के साथ नहाने गया था तभी अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तब बच्चों की जोर-जोर से चिल्लाने के बाद ग्रामीण पहुंचे तब जितेंद्र की नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी । मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया । इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक बच्चे की डूबने की खबर मिली है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को गहरे पानी से निकाला गया है एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली