उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि 30अपैल2020तक 2580 मैट्रिक टन गेहूं खरीद की गई 30 गौशालाओं का निरीक्षण पशु विभाग द्वारा किया गया 71 ग्राम पंचायतों पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया 23 ग्राम पंचायतों पर कोरोनावायरस के रोकथाम की जानकारी दी गई 245हैंडपंपों का रिबोर तथा 45 टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था गांव में कराई गई कंट्रोल रूम में 12 समस्याएं भोजन तथा राशन की प्राप्त हुई जिन्हें तत्काल निस्तारण कराया गया पोस्टमैनो के द्वारा 789 लोगों के मध्य पैसा का वितरण गांव में कराया गया 2040 लोगों द्वारा आरोग्य सेतु का डाउनलोड किया गया 5161 निराश्रित एवं असहाय लोगो के मध्य भोजन का वितरण किया गया तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से 142 मरीजों का इलाज करके निशुल्क दवाएं वितरित की गई हैं।1289कुंतल भूसा किसानों द्वारा गौशालाओं पर दान किया गया। प्रत्येक खंड विकास अधिकारी द्वारा 5-5 गांव का भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पर सभी अधिकारियों से कहा कि जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराकर कराएं। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि सभी जगह गेहूं खरीद होती रहे तथा दलहन व तिलहन के जो दो क्रय केंद्र खोले जाने हैं उसे एक करबी मंडी तथा दूसरा भौरी में खोलने की व्यवस्था कराएं ताकि किसान अपनी दलहन तिलहन की उपज को शासकीय मूल्य पर बेच सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता से कहा कि सभी चिकित्सालय पर दवाओं आदि की व्यवस्थाएं बनी रहे तथा सर्दी, खांसी, बुखार, जुखाम के जो मारीज आ रहे हैं उनके सैंपल की जांच अवश्य कराएं तथा जो बाहर से गांव में व्यक्ति आ रहे हैं उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण शत-प्रतिशत कराया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने तहसील के अंतर्गत जनपद के सभी बॉर्डरो पर सतत निगरानी रखें ताकि कोई आने जाने ना पाए इसके अलावा अपने अपने क्षेत्र पर शेल्टर होम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराले। टेलीमेडिसिन के मरीजों को समय से दवा उपलब्ध कराये और नये सेन्टर भी संचालित कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आपके जो कन्ट्रोल रूम में समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका गांव की निगरानी समिति के लोगों से प्रतिदिन रिपोर्ट अवश्य लें। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं का संचालन सही तरीके से रहे किसी भी ग्राम पंचायत के गोबंश नहीं छूटना चाहिए नहीं तो मैं संबंधित गांव के ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा। सभी गौशालाओं पर भूसा घर अस्थाई बन जाएं। उन्होंने अन्य विभागों के बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री जी पी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक श्री बलवंत चौधरी समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.