डीएम व एसपी ने CMO कार्यलय का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांड़े एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोविड-19 केन्द्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा जहां कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी दवायें एवं अन्य सामग्री रखवाये गयी है वहां जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां पर दवांये एवं बचाव सामग्री रखवायी गयी है वहां पर सम्पूर्ण साफ-सफाई रखी जाये तथा वहां समय-समय पर सेनेटाइजेशन का कार्य करवाते रहें। कोविड-19 केन्द्र में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्टाफ को मास्क लगाने तथा अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहने हेतु निर्देशित करते हुये कहा गया कि पहले आप अपनी सुरक्षा रखें तभी आप दूसरों की सुरक्षा कर पायेंगे।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद यादव,उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट