ब्लॉक प्रमुख बक्सा ने 500 कुंतल भूसा दान देने का दिया आश्वासन

जौनपुर आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ब्लाक प्रमुख बक्सा सजल सिंह के घर पहुंचे जहां उन्होंने कुछ प्रधानों से बातचीत की तथा गौशालाओं में भूसा दान देने की अपील की। ब्लॉक प्रमुख बक्सा ने जिलाधिकारी को विकास खंड क्षेत्र बक्सा से 500 कुंतल भूसा इकट्ठा कर गौशालाओं में दान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी भूसा दान देने के लिए जिलाधिकारी को आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की गयी कि गांव में लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। गांव में भी सभी लोग मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बक्सा जयप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान मरगूपुर विनोद सिंह, ग्राम प्रधान दिलशादपुर कमलाकर मिश्र, लाल साहब सिंह, संजय सिंह, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित रहे।