उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को मिलने वाले मुफ्त खाद्यान पर डाका डालने वाले दुलमदासपुर (सर्रोई) ग्राम के कोटेदार शानो परवीन को भारी पड़ गया। भदोही ब्लाक के दुलमदासपुर सर्रोई गांव के कोटेदार द्वारा राशन वितरण के दौरान राशन यूनिट से कम राशन देना,घटतौली तथा मूल्य से अधिक दाम लेने के आरोप में पूर्ति निरीक्षक संगीता यादव ने कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया। वही निलंबित दुकान को बगल के गांव मनिकपुर से सम्बद्व कर दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक संगीता यादव ने बताया कि कोटेदार शानो परवीन द्वारा मई माह के राशन वितरण के दौरान उपभोक्ताओं को यूनिट से कम राशन दिया गया। तथा राशन में घटतौली व मूल्य से अधिक दाम लिया गया। इसके अलावा आये दिन उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर भदोही एसडीएम आशीष मिश्रा ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर भेजकर जांच करवाई। जांच के दौरान कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली व राशन के दाम अधिक लेने की बात सामने आई। जिस पर उक्त कोटे की दुकान को निलंबित करते हुए बगल के मानिकपुर गांव के कोटे की दुकान पर सम्बद्व कर दिया है। ग्रामीणों को राशन मानिकपुर गांव के कोटेदार स्म्मूनिशा की दुकान से वितरण किया जायेगा।
रिपोर्ट कृष्ण कुमार उपाध्याय भदोही
You must be logged in to post a comment.