उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
बक्शा,जौनपुर।सिकरारा क्षेत्र के ग्रामसभा उतरीजपुर व ग्रामसभा मझौली में कोटे की दुकान का डीएम, एसडीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसी भी प्रकार की खामियां नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान राशन वितरित किया जा रहा था। मौजूद राशनकार्ड धारकों से डीएम ने पूछा की राशन कम दिया जाता है या पैसा अधिक लिया जाता है।लाल कार्ड धारकों से इस समय पैसा लिया जाता है। सभी कार्डधारकों ने कहा कि नहीं।राशन सही दिया जाता है। निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा नहीं लिया जाता है। और प्रती यूनिट पूरा राशन दिया जाता है। इस पर डीएम ने खुशी जाहिर करते हुए कोटेदार को शाबाशी दी। कोटेदार ने बताया कि ग्राम सभा उतरीजपुर के दुकान दार शशिकला और ग्राम सभा मझौली के दुकान दार गीत देवी के नाम से रजिस्टर है। इस दौरान दोनों जगह का कोटा एक जगह वितरित किया जा रहा था। इस दौरान एसडीएम ने राशनकार्ड धारकों का कार्ड लेकर अपने मोबाइल फोन से चेक किया। कितना यूनिट चढ़ा हुआ है। यह भी बताया गया। डीएम ने कहा कि जिन लोगों का यूनिट कट गया है वह अपना यूनिट चढ़वा ले। डीएम ने कोटेदार से सभी राशनकार्ड धारकों का लिस्ट मांगी कोटेदार ने लिस्ट डीएम को उपलब्ध कराई। इस मौके पर किसी भी प्रकार की खामियां नहीं पाया गया।
You must be logged in to post a comment.