उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर झालू नगर में शराब की दुकान खुलते ही शराब के शौकीनों की भीड़ लग गई। दरोगा संदीप पंवार ने मौके पर पहुचकर शराब विक्रेता से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करवाने व बिना मास्क लगाए हुए किसी व्यक्ति को शराब ना देने के निर्देश दिए। इसके अलावा दुकान स्वामी द्वारा शटर नीचे गिराने पर शराब लेने के लिए बेताब लोग इसका दोष पुलिस व मीडियाकर्मियों को दबी जुबान में देते नजर आये। नगर के टंकी कम्पाउंड के सामने नहटौर रोड पर स्थित शराब की दुकान शासन आदेश से खुली, जैसे ही मंदिरा प्रेमियों को इसकी भनक लगी, वो शराब लेने के लिये दौड़ पड़े। एक व्यक्ति को एक साथ कई कई पव्वे लेते देखा गया। परन्तु दुकान स्वामी के बार बार कहने के बाद भी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन ना करने पर शराब विक्रेता ने शटर गिरा दिया जिससे कई ग्राहकों के चेहरे उतर गये और कई लोग पुलिस व मीडिया कर्मियों को इसका दोषी मानकर दबी जुबान में भला बुरा कहने लगे। उसके बाद भी लोगो ने उम्मीद नही छोड़ी और दुबारा से सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए लाइन लगा ली। उन्हें उम्मीद है कि जो भी बचा कुचा स्टॉक शराब विक्रेता के पास मौजूद है वो उसको खरीद लेगे।
त्रिलोक सिंह रिपोर्टर जिला प्रभारी बिजनौर
You must be logged in to post a comment.