नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धरई मजरे भुवालपुर सिसनी का मामला
उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली – एक युवती ने गांव के ही युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित घाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चले कि नसीराबाद थानाक्षेत्र के धरई मजरे भुवालपुर सिसनी निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर देते हुये आरोप लगाया है कि गांव के ही आरिफ पुत्र रशीद आये दिन अश्लील हरकतें करता है। युवती ने कहा है कि बीते रविवार की शाम को जब वो शौच करने के लिये गयी थी,तभी मौका पाकर आरोपी युवक ने उसे पकड़ कर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आरोपी गाली गलौज करता हुआ जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया पीड़िता ने अपने घर पर पहुंचकर अपनी मां को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए बात बताई सुबह होते ही पीड़िता अपनी मां के साथ नसीराबाद थाना अध्यक्ष की चौखट पर आकर न्याय की गुहार लगाने लगी तहरीर लेने के बाद थाना अध्यक्ष रवि सोनकर ने तत्काल प्रभाव से आरोपी को पकड़वा कर हवालात के अंदर डाल दिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी परंतु खेद यह रहा की रात करीब 10:00 बजे थाना अध्यक्ष ने आरोपी को रिहा कर दिया अब किस वजह से रिहा किया यह बात थाना अध्यक्ष ही जाने फिलहाल पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर यह मु.अ.सं.101/2020 धारा 354,504,506 आईपीसी व एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना सीओ सलोन रामकिशोर सिंह को सौंपी गयी है इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय से बात हुई तो बताया कि मामला जानकारी में नहीं है इन धाराओं में गिरफ्तारी तो है आरोपी को पकड़ कर थाना अध्यक्ष ने किन कारणवश छोड़ा है इस बात की जांच करवाई जाएगी जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उस पर कार्रवाई होगी वह चाहे मेरा पुलिस अधिकारी ही क्यो न हो ।
रिपोर्ट :- सुरजीत राज सलोन रायबरेली
You must be logged in to post a comment.