नदी में लाश मिलने से परिवार सदमे में,मचा कोहाराम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर बिजनाैर थाना नहटौर के मौहल्ला ईदगाह निवासी जाफर उर्फ भूरा की लाश गंगा नदी में तहरती हुई मिली। आनन फानन में पुलिस ने मौक़े पर जाकर तुरन्त नदी में से लाश को बाहर निकलवाया जिसकी पहचान ईदगाह निवासी के रूप में हुई।लाश मिलने से घर वालो में कोहाराम मच गया। बताया जाता कि मृतक एक स्कूल की रिक्शा भी चलाता था जिससे उसका पूरे परिवार का खर्च चलता था सूत्रों ने बताया कि उसे नक्सरि की बीमारी थी जिस कारण वह नदी में गिरा है। फिलाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर जसवंत सिंह बिजनौर