जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वायरस के बचाव से संबंधित बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने बताया कि 05मई2020तक 3721 मीट्रिक टन गेहूं खरीद की गई 28 गौशालाओं का निरीक्षण पशु विभाग द्वारा किया गया 48ग्राम पंचायतों पर ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया 19 ग्राम पंचायतों पर कोरोनावायरस के रोकथाम की जानकारी दी गई 366हैंडपंपों का रिबोर तथा 48 टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था गांव में कराई गई कंट्रोल रूम में 16 समस्याएं भोजन तथा राशन की प्राप्त हुई जिन्हें तत्काल निस्तारण कराया गया पोस्टमैनो के द्वारा 503 लोगों के मध्य पैसा का वितरण गांव में कराया गया 1271 लोगों द्वारा आरोग्य सेतु का डाउनलोड किया गया 5118 निराश्रित एवं असहाय लोगो के मध्य भोजन का वितरण किया गया तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से 140 मरीजों का इलाज करके निशुल्क दवाएं वितरित की गई 1357कुंतलभूसादानकरायागया प्रत्येक खंड विकास अधिकारी द्वारा 5-5 गांव का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि टेलीमेडिसिन पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाया जाए तथा ग्राम निगरानी समिति से फीडबैक लिया जाए उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो बाहर से व्यक्ति आ रहे हैं उनपर सतर्क दृष्टि रखी जाए उन्होंने खंड विकास अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि ग्राम स्तरीय निगरानी समिति से प्रतिदिन फीडबैक लिया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हम लोग आसा व एएनएम पर भरोसा न रहे सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदार है अगर कहीं पर सूचना प्राप्त हो तो तत्काल कार्यवाही करें जो आशा एवं एएनएम कार्य न करें तो उन पर कार्यवाही करें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि जो प्रतिदिन लोग गांव में बाहर से आ रहे हैं उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी जगह स्वास्थ्य टीम अवश्य रहे।तथा जो लोग बाहर से गांव में आ रहे हैं उनकी सभी की रहने की स्कूलों पर व्यवस्था कराया जाए और खाने-पीने की व्यवस्था ग्राम प्रधान से कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि आंधी व तूफान से विद्युत व्यवस्था बाधित हैं तत्काल ठीक कराएं ताकि पेयजल व्यवस्था बाधित न हो सके। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि बांधों पर मनरेगा से अच्छा कार्य हो सकता है इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राकलन तैयार कराकर कार्य कराएं। इसके अलावा बरुवा नाला, चिली मल पम्प कैनाल,नहर तथा नाला, नदियों पर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाये। इसके अलावा भूमि संरक्षण विभाग तथा उद्यान विभाग भी कार्य कराये। जिलाधिकारी आरोग्य सेतु एप डाउनलोड पर कहा कि अधिक से अधिक आम जनमानस में डाउनलोड कराएं।जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया है वह तत्काल पूर्ण कराये। तथा स्टाल को और बढ़ाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि सभी चिकित्सालयों पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी, सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी समस्त उपजिलाधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट