उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
नजर मत चुराओ कोरोना
जौनपुर आ ही गए हो तो नजर चुरा सकते भी नही,हाथ जोड़कर करते है हम स्वागत क्योकी हाथ तो मिला सकते नही,परंपरा है अतिथियों की सत्कार करने की,इसलिए नजर तुमसे चुरा सकते नही,हाथ जोड़कर करते है स्वागत क्योंकि हाथ मिला सकते नही,तेरे आने से देश मे मायूसी सी छायी है,जैसे एक आधी, काली घटा घेर लायी है,फिर भी नही डरेंगे तुमसे, क्योंकि चिकित्सा पद्धति सबसे पहले भारत मे ही आयी है,निपटने का हर संभव प्रयास तुमसे जारी है,तुमने तो फैला लिया अपना कहर,अब निपटने की आयी तुम्हारी बारी है,निकाल फेकेंगे तुझको इस देश की जड़ो से हम ,जैसे तुम कभी आये ही न थे, इस तरह हम सभी ने कर ली है पूरी तैयारी,हर सम्भव लड़ने की प्रयास जारी है।
लेखक-रजनीश कुमार शुक्ला
अधिवक्ता/समाजसेवी
You must be logged in to post a comment.