संकल्प जौनपुर- आरोग्य सेतू एवं आयुष कवच ऐप होगा हम सबके मोबाइल पर जिला अधिकारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपर इस नारे के साथ हम सब लोग 9 मई को 11:00 बजे अपने अपने मोबाइल को खोल करके उक्त दोनों ऐप को अपने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे ।इस अभियान में आप सब के सहयोग की अपेक्षा है।इस ऐप से क्रोना के संक्रमण की विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी प्राप्त होंगी। दैनिक सूचनाएं भी प्राप्त होंगी ।जहां हम खड़े हैं वहां पर खड़े होकर देख सकते हैं कि हमारे आस पास कोई संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है। यह बहुत ही उपयोगी ऐप है। अतः सभी से अनुरोध है जिनके पास भी स्मार्टफोन है 9 तारीख को 11:00 बजे अपने स्मार्टफोन में एक साथ पूरे जिले में उक्त दोनों को अपने मोबाइल में जरूर अपलोड करें और जौनपुर के संकल्प को पूरा करें। अनुरोध है कि जो लोग इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं वह जनपद में इस कार्य के लिए ब्रांड अंबेस्डर के रूप में कार्य करते हुए अपने आस-पड़ोस में जो भी लोग हैं उनको इसे डाउनलोड करने में सहयोग करें।