मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रवासी राहत मित्र ऐप का किया लोकार्पण ।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
आज दिनाांक 08 मई, 2020 को माननीय मुख्यमांत्री जी द्वारा राजस्व ववभाग, राहत
आयुक्त कायाालय, उत्तर प्रिेश द्वारा तैयार कराये गये ‘‘प्रवासी राहत वमत्र ऐप’’ का लोकापाण
दकया गया।
इस ऐप का उद्देश्य अन्य प्रिेशों से उत्तर प्रिेश में आने वाले प्रवासी नागररकों को
सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास््य की वनगरानी एवां ववशेष कर उनके कौशल के लायक
भववष्य में नौकरी एवां आजीववका प्रिान करने में सहयोग करने हेतु इन प्रवासी नागररकों का
डेटा कलेक्शन करना है। सरकार के वववभन्न ववभागों द्वारा आपस में सूचना का आिान प्रिान
कर इन प्रवासी नागररकों के रोजगार एवां आजीववका हेतु वनयोजन एवां कायाक्रम बनाने में
मिि वमलेगी ।
इस ऐप के द्वारा, आश्रय केंद्र में रुके हुए व्यवक्तयों एवां दकसी भी कारणवश अन्य प्रिेशों
से सीधे अपने घरों को पहुांचने वाले प्रवासी व्यवक्तयों का पूरा वववरण वलया जायेगा तादक
उत्तर प्रिेश में आने वाले कोई भी प्रवासी छूट न पाए। ऐप में व्यवक्त की मूलभूत जानकारी जैसे
दक नाम, शैविक योग्यता, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउांट वववरण, COVID-
19 सम्बांवधत स्क्रीननांग की वस्थवत, शैविक योग्यता और अनुभव, 65 से भी ज्यािा प्रकार के
कौशल का वववरण एकत्र दकया जायेगा। अन्य राज्यों से प्रिेश में आ रहे प्रवासी नागररकों को
िी जाने वाली राशन दकट के ववतरण की वस्थवत भी ऐप में िजा की जायेगी।
इस ऐप में डाटा डुप्लीकेशन न हो, इसके वलये यूनीक मोबाईल नम्बर को आधार बनाया
जायेगा। इस ऐप की एक अन्य ववशेषता यह भी है दक इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ
ऑफलाइन भी काम कर सकते हैं। इसके अवतररक्त प्रभावी वनणाय लेने के वलए ग्रामीण और
शहरी िेत्रों के लोगों के डेटा को भी ऐप में अलग-अलग दकया जा सकता है।
डेटा सांग्रह का काया शीघ्र सम्पादित हो इसके वलये ववकेन्द्रीकृत स्तर पर यथा आश्रय स्थल,
ट्ाांवजट पॉइांट, व्यवक्त का वनवास स्थान पर डेटा सांग्रह दकया जायेगा। वजलावधकारी के नेतृत्व
में डेटा सांग्रह की वजम्मेिारी शहरी िेत्र में नगर ववकास ववभाग/नगर वनकाय की तथा ग्रामीण
िेत्र में सीडीओ/पांचायती राज ववभाग की होगी। ऐप के माध्यम से सांग्रवहत डेटा को राज्य स्तर
पर स्थावपत इांटीग्रेटेड इनफामेशन मैनेजमेंट वसस्टम (www.rahatup.in) पर स्टोर दकया
जायेगा तथा इसका ववश्लेषण कर प्रवासी नागररकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके
स्वास््य की वनगरानी एवां ववशेष कर उनके कौशल के लायक भववष्य में नौकरी एवां आजीववका
प्रिान करने में सहयोग दकया जायेगा।
यह ऐप UNDP (United Nations Development Programme) के सहयोग किया गया