डीएम व एसपी ने पुरानी कोतवाली चौराहा पर प्रवासी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा आश्रयस्थलों का किया निरीक्षण

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )

चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुरानी कोतवाली चौराहा कर्वी पर मेडिकल टीम से प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा खाने-पीने की व्यवस्था करायी गयी । महोदय द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों से सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धुलते रहने तथा अपने आस-पास साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया ।
इसके पश्चात आश्रयस्थल गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, आई0टी0आई0 कॉलेज शिवरामपुर का निरीक्षण किया गया तथा डियूटी में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों से क्वारंटाइन लोगों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा मेडिकल टीम से क्वारंटाइन व्यक्तियों का स्वास्थय परीक्षण कराया तथा क्वारंटाइन किये गये लोगों से उनके भोजन व्यवस्था के बारें में जानकारी ली गयी तथा सभी से अपने आस-पास साफ सफाई रखने, मास्क पहनने व समय-समय पर अपने हाथ साबुन से धुलते रहने की अपील की ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट