उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर – कोविड-19 हेतु राज्य स्तर से जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए परियोजना निदेशक, सामान्य प्रशासन एवं एचआरडी, उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंध प्राधिकरण, ओ.पी. राय द्वारा नगर पालिका परिषद जौनपुर में चलायी जा रही कम्युनिटी किचन, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज शेल्टर होम, प्रसाद इंस्टिट्यूट में बनायी गयी अस्थायी जेल व कम्युनिटी किचन, कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम, तहसील सदर में स्थित कम्युनिटी किचन का मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला एवं मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम की व्यवस्था तथा कम्युनिटी किचन में बनाए जा रहे हैं भोजन की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर करते हुए प्रशंसा की।
You must be logged in to post a comment.