जफराबाद पुलिस द्वारा अपहरण के मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक, महोदय, जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय के निर्देषन एवं क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष जफराबाद के कुषल पर्यवेक्षण में चैकी प्रभारी उ0नि0 वरूणेन्द्र राय थाना जफराबाद मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1262/17 धारा 363 भादवि व 7/8 पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित दिनांक 24.12.2017 से लगातार वांछित चल रहे अभियुक्त मुनीष हाषमी पुत्र असलम हाषमी नि0 नासही, कस्बा जफराबाद थाना जफराबाद जौनपुर को दिनांक 08.05.2020 को समय करीब 19.06 बजे जो कही भागने की फिराक में था को टाटा मोटर्स, मिसिरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-उ0नि0 वरूणेन्द्र राय, प्र0चैहे0का0 बद्रीनाथ मौर्या,
हे0का0 अजय सिंह यादव, थाना जफराबाद, जौनपुर।