उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। थाना लाइन बाजार, बदलापुर,स्वाट टीम व सर्विलांस सेल की सयुंक्त टीम द्वारा थाना लाइन बाजार अन्तर्गत महालक्ष्मी ज्वेलर्स में दिनांक 31.10.2019 की रात में लूट की घटना कारित करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटा हुआ सामान, नगदी 3,82,350 ( तीन लाख बयासी हजार तीन सौ पचास रु0 ) सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक .32 बोर पिस्टल मय कारतूस व एक तमन्चा .315 बोर मय कारतूस बरामद।
दिनांक 31.10.2019 को थाना लाइन बाजार अन्तर्गत सिविल लाइन रोड स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स के यहां हुई लूट की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-548/2019 धारा 395/397/120बी भादवि थाना लाइन बाजार पर पंजीकृत किया गया था । इस घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा कई टीमें गठित की गयी थी। टीमों द्वारा अथक प्रयास से प्रकाश में आये लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक-15.11.2019, समय 06.00 बजे कुद्दुपुर मई खण्ड़जां मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र मय हमराह तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे जहां साथ में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर राजेश यादव मय फोर्स , सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 मनोज कुमार सिंह एवं स्वाट टीम के साथ दिनांक 31.10.2019 को ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की घटना के बावत बातचीत की जा रही थी जरिए मुखबीर सूचना मालूम हुआ है कि घटना में शामिल अभियुक्त अम्बरिश सिंह एवं अभिषेक सिंह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिरकोनी-जफराबाद की तरफ से तिरपौलिया की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर टीम के द्वारा कुद्दुपुर प्राथमिक पाठशाला के पास घेराबन्दी कर अभियुक्तों के आते ही रोक-टोक करने पर और अपने को घिरा पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी उक्त दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने असलहें से फायर किया गया, जिसपर तत्तपरता व हिकमतअमली से दोनों वही कुद्दुपुर तिराहे पर घेरकर आज दिनांक 15.11.2019 समय करीब 06.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। इस घटना का अनावरण सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के आधार पर अभियुक्तगण प्रकाश में आये।
पूछताछ के दौरान- अभियुक्त अम्बरीश सिंह व अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि माह सितम्बर में सतीश सिंह जौनपुर कचहरी में पेशी पर आया था जहां पर वह विजेन्द्र उर्फ प्रिन्स, अजय सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख विनय सिंह, हरिओम उर्फ बृजेश,रिषभ उर्फ गोलू , तपन मिश्रा आदि आये थे जहां पर जेल से छुटने के बाद एक बड़ी घटना करने की प्लानिंग बनाकर हामी भराई थी। दिनांक 22.10.2019 को जब बांदा जेल सतीश सिंह की रिहाई होने पर उसे लेने के लिये विनय सिंह ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज , अजय सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख , हरिओम , रिषभ उर्फ गोलू , तपन मिश्रा , शिवम सिंह, बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स, अम्बरीश आदि ब्लाक प्रमुख के फार्चुनर और ब्लैक स्कार्पियो तथा तपन आदि स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से लेने के लिये गये थे। जौनपुर वापस आने के बाद दिनांक 23.10.2019 को सतीश के आवरैला एवं बगल के गांव उचनीकला में घटना करने को लेकर इन लोगों के द्वारा प्लानिंग की गयी । पुनः दिनांक 25.10.2019 व 26.10.2019 को सतीश सिंह, तपन मिश्रा, अभिषेक, अम्बरीश, शिवम आदि के द्वारा ज्वेलरी शाप की अच्छे से रेकी की गई एवं दिनांक 26.10.2019 को ही 5 घंटे से भी ज्यादा समय तक सतीश व तपन मिश्रा द्वारा ज्वेलरी शाप के आस-पास रहकर अच्छे से रेकी की गयी। दिनांक 30.10.2019 को पुनः इन लोगों द्वारा ग्राम अवरैला ऊसर भीटा पर सभी लोग इकठ्ठा होकर अपनी योजना को अन्तिम रुप दिये। घटना करने के लिये असलहा ,पैसा ,वाहन का इन्तजाम ब्लाक प्रमुख विनय सिंह और अजय सिंह के द्वारा किया गया। दिनांक 31.10.2019 को ज्वेलरी शाप के अन्दर सतीश सिंह, तपन मिश्रा, बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स , रिषभ सिंह गोलू, अम्बरीश सिंह, हरिओम उर्फ बृजेश सिंह तथा बाहर रेकी और गतिविधियों पर नजर रखने के लिये अभिषेक सिंह व शिवम सिंह मौजूद थे। घटना करने के पश्चात तीन मोटरसाइकिलों पर सवार उक्त सभी लुटेरें लाइन बाजार चौराहा पी0डब्लू0डी गेस्ट हाउस होते हुये बेलाव घाट पहुचें जहां सारा माल सतीश सिंह लेकर पहले से खड़ी काली स्कार्पियो बिना नम्बर में रखकर वह वही पर अम्बरीश को तीन लाख पचास हजार रुपए आपस में बाटने के लिये दिया ताकि जब तक माल को ठिकाने नही लगा देता सभी लोग तबतक शान्त रहेंगे। यहां से सभी लोग अपने अपने साधनों से प्रस्थान कर गये। अभिषेक सिंह द्वारा रैकी करने के लिये उसे सतीश सिंह ने एक लाख रुपया उपलब्ध कराया था।
गिरफ्तार अभुयुक्तों का विवरण-
3. अम्बरीश सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी ग्राम संग्रामपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
4. अभिषेक सिंह पुत्र सत्यप्रकाश सिंह निवासी असबनिया थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-
9. सतीश सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी औरैला थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
10. तपन मिश्रा पुत्र शेषदत्त मिश्रा निवासी सुकुलपुर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।
11. रिषभ सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी धमवल थाना खाँनपुर गाजीपुर।
12. हरिओम सिंह उर्फ बृजेश सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी जुड़ा मड़ई थाना बलुआ चन्दौली।
13. विनय सिंह ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम देवकली थाना केराकत जौनपुर।
14. अजय सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख पुत्र जोगेन्दर निवासी विजयीपुर थाना केराकत जौनपुर।
15. शिवम सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी औरैला थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
16. बृजेन्द्र उर्फ प्रिन्स पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी घुरहूपुर थाना केराकत जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
9. नगद-3,82,350 रु0,
10. पीली धातु एक चैन।
11. दो अंगूठी पीली धातु ।
12. कान का एक जोड़ा टप्स।
13. घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल।
14. 03 मोबाईल,
15. एक देशी तमन्चा .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस ।
16. 01 देशी पिस्टल .32 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
3. अम्बरिश सिंह-
5. मु0अ0सं0-611/2013 धारा 394 भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
6. मु0अ0सं0-773/2013 धारा 307/394 भादवि थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
7. मु0अ0सं0-713/2013 धारा 307/394/120बी भादवि कोतवाली नगर प्रतापगढ़ ।
8. मु0अ0सं0-728/2014 धारा 3/2 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
5. मु0अ0सं0-361/2015 धारा 307/364/394 भादवि थाना मछलीशहर जौनपुर।
6. मु0अ0सं0- 570/2019 धारा 307 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
7. मु0अ0सं0- निल/2015 धारा 41/411/413 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
8. मु0अ0सं0- 1027/2015 धारा 302/120बी भादवि थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
9. मु0अ0सं0-1122/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़।
10. मु0अ0सं0- 571/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर। .
11. मु0अ0सं0- 548/19 धारा- 395/397/120बी भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
4. अभिषेक सिंह-
8. मु0अ0सं0- 138/2018 धारा 147/148/323/504/506/307 भादवि व 3(1) द एससी एसटी एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ़।
9. मु0अ0सं0-904/2018 धारा 307/34/41/411/419/420 भादवि थाना कैण्ट जनपद वाराणसी।
10. मु0अ0सं0- 906/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट जनपद वाराणसी।
11. मु0अ0सं0- 1416/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट जनपद वाराणसी।
12. मु0अ0सं0- 570/2019 धारा 307 भादवि थाना लाइन बाजार जौनपुर।
13. मु0अ0सं0- 572/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लाइन बाजार जौनपुर।
14. मु0अ0सं0- 548/19 धारा- 395/397/120बी भादवि थाना- ला0बा0, जौनपुर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
7. नि0 संजीव कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार जौनपुर।
8. नि0 राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर जौनपुर।
9. उ0नि0 राजेश यादव, का0 श्वेत प्रकाश सिंह,का0 दिनेश यादव,का0 अमित कुमार सिंह थाना बदलापुर जौनपुर।
10. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस जौनपुर व का0 रामकृत यादव, का0 अमित कुमार, का0 जयदेव ,का0 अमित सोनी, का0 पवन कुमार, का0 ओपी जायसवाल सर्विलांस सेल जौनपुर।
11. उ0नि0 रामजी सैनी, उ0नि0 श्रीप्रकाश राय, का विजय कुमार यादव, का0 देवानन्द ,का0 दिलीप सिंह,का सत्य प्रकाश सिंह,का0 पंकज पुरी, का0 अभय नारायण सिंह, का0चा0 धनन्जय पाठक थाना लाइन बाजार जौनपुर।
12. का0 तेज बहादुर सिंह, का0 अमित सिंह, का0 सुशील कुमार स्वाट टीम जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.