राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद 16 विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद में आज कक्षा सजाओ प्रतियोगिता सम्पन्न
प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्या भारती योजना से विद्यालय में कक्षा सजाओ प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित सूचना के पश्चात सभी भैया बहिनो के भरपूर उत्साह पूर्वक, उमंग से रुचिपूर्वक कार्य एवं अनवरत मेहनत करने से विद्यालय की प्रत्येक कक्षा को आकर्षक एवं सुसज्जित प्रकार से सजाया गया सजाने के लिये विभिन्न विज्ञान प्रयोग आधारित चार्ट, फलेक्स , देवी देवताओं , महापुरुषों की तस्वीरें, बनाकर लगाकर सजाया गया
निरीक्षण दल में घांसीलाल नागर सेवानिवर्त अंग्रेजी वरिष्ठ अध्यापक ,राजेन्द्र गुर्जर,राजस्थान गुर्जर महासभा के कोटा सम्भागीय महामंत्री, ओम प्रकाश गोयल विभाग व्यवस्था प्रमुख, लेखराज मेघवाल नरसिंह स्टाफ आदि के द्वारा विभिन्न कक्षाओं का विभिन्न कक्षा की वार्षिक योजना,कक्षा एक मंदिर के रूप में, भैया बहिन की गणवेश पूर्ति,,कक्षा की 1शत प्रतिशत उपस्तिथि, साज सज्जा, स्थाई सामग्री का उपयोग, सहभागिता, युगानुकूल नवाचार, कक्षाचार्य का योगदान, निरीक्षक के स्व विवेक आधारित10 बिंदुओं के 100 अंको के आधार पर निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया
निरीक्षण में सर्वश्रेष्ठ कक्षा कक्षा आचार्य विजय कुमार चौरसिया की नवम क एवं नवनीत, गोपाल सोनी, बिट्टू नागर, ओमकार सोनी, बहिनो में दिव्या गोयल, शिवानी सोनी, चेतना , दिव्या, नागर, जिसने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसने 300 में से 275 अंक प्राप्त किये द्वितीय स्थान दशम कक्षा कक्षाचार्य मेघराज नागर की रही जिसने 300 मेसे 238 अंक प्राप्त किये विजेता रही एवं श्रेष्ठतम रही दोनो कक्षा के भैया बहिनो को एवं कक्षा आचार्य के साथ रामदयाल गुर्जर,रानू मालव, महावीर मीणा, अनुष्का शर्मा दीपा भारती, निधि वैष्णव, प्रहलाद मेघवाल, रामपाल मालव, संजय प्रजापति, कुलदीप चौरसिया,हेमन्त नागर, प्रवीण चन्देल आदि आचार्य दीदी को इस प्रतियोगिता में तन से मन से एवं धन से सहयोग करने एवं सभी भैया बहिनो के मेहनत करने पर अभी अतिथियों के द्वारा उनको बधाई एवं शुभकामनाये प्रेषित की एवं विद्यालय की और से संस्था प्रधान द्वारा अतिथियों को फलाहार करवाने के पश्चात आभार व्यक्त किया गया
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.