शराब के नशे में मोटरसाइकिल सवार पुलिया से गिरा रेफर किया 

 

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ढौलम रौड़ पर शराब के ठेके के पास से निकल रहे तुमड़िया खाल की पुलिया से एक शराबी युवक निचे गिरा जिसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छीपाबड़ौद ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल बारां रैफर किया गया। जानकार सूत्रों के मुताबिक जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत आखाखैड़ी के खजुरिया गांव निवासी राकेश भील शराब के नशे में धुत्त होकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था।जो नशा ज्यादा होने के कारण गाड़ी का बैलेंस नहीं संभाल पाया और पुलिया से निचे गिर गया जिसे एक हो चार की मदद से छीपाबड़ौद ले जाया गया जहां से उसे बारां रेफर किया गया बाइक सहित युवक गिरा पुलिया से नीचे राकेश पुत्र शंकर लाल भील निवासी खजूरिया दुर्घटना में घायल युवक को एम्बुलेंस से छीपाबडौद राजकीय चिकित्सा लय पहुचाया जहाँ से प्राथमिक उपचार कर बारां किया रेफर।

रिपोर्टर –  कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद