उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा शहर कर्वी के मुहल्ला भरतपुरी व चमड़ामण्डी के निवासी कोरोना पॉजीटिव पाये गये उनके निवास स्थान का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा उनके घरों को जाने वाले सभी रास्तों को सील करा दिया गया तथा आस-पास के घरों को अग्निशमन टीम की मदद से सैनेटाइज कराया गया । महोदय द्वारा मुहल्लेवासियों से अपने घरों में रहने, मास्क का प्रयोग करने तथा समय-समय पर हाथों को धुलने हेतु अपील की गयी तथा किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराये । किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ने पर कोरोना कन्ट्रोल रूम को अवगत कराये आपकी अवश्य मदद की जाएगी ।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, ईओ नगर पालिका एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.