उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर,नौपेड़वां। बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव में पैसे के लेनदेन और जमीन की पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले। आज सुबह करीब सात बजे संजय कुमार 28 वर्ष,अजय कुमार 26 वर्ष पुत्र स्व केदारनाथ,सुरसत्ती देवी पत्नी स्व केदारनाथ को विपक्षी रमाशंकर पुत्र जोखई, विकास व विवेक पुत्र रमाशंकर और सुनील कुमार पुत्र रामकर हाथ में लाठी डंडे लेकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। जिसमें संजय,अजय पुत्र केदारनाथ और सुरसत्ती देवी घायल हो गए थे। सुचना पा कर मौके पर पहुंचे अपने हमराहियों के साथ एस आई हरिश्चन्द्र राव व सिपाही चंचल यादव,सुरदेव, संजय ओझा, अमरजीत यादव के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा नौपेडवां भेजा गया। जहां से उपचार के बाद सुरसत्ती देवी को घर भेज दिया गया और पुरी तरह से घायल संजय कुमार और अजय कुमार पुत्र केदारनाथ को जिला अस्पताल जौनपुर भेज दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.