उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा कर्वी शहर का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा शहरवासियों से अपने-अपने घरों में रहने, समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने, मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की । महोदय द्वारा बताया गया कि मुहल्ला भरतपुरी व कर्वी माफी को हॉस्पॉट घोषित कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराये बिना वजह बाहर न निकले । कर्वी शहर को सैनेटाइज करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह सील कर बैरियर पर डियूटी में लगे पुलिस कर्मियों को चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया ।
इसके पश्चात महोदय द्वारा आश्रयस्थल गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय एवं आई0टी0आई0 कॉलेज शिवरामपुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा आश्रयस्थल में आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों से समय-समय पर साबुन से हाथ धुलने, मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील की ।
भ्रमण के दौरान गणेश प्रसाद अपर जिलाधिकारी, बलवन्त चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक, डॉ0 विनोद कुमार यादव मुख्यचिकित्साधिकारी, ईओ0 नगरपालिका, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी, यातायात प्रभारी उपस्थित रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.