उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर के बैनर तले छात्र नेता उद्देश्य सिंह व कौतुक उपाध्याय ने शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कराने को लेकर जो भी निर्णय विश्वविद्यालय स्तर पर लिया जा रहा है वह सराहनीय है। प्रत्येक छात्रों के मन में यही सवाल है कि उनकी परीक्षाएं कब और कैसे होगी। ऐसे में अभी विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 27 मई 2020 से परीक्षा कराने का प्रस्ताव रखा गया है। संपूर्ण देश में तालाबंदी का माहौल है और देश कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से त्रस्त है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में अन्य राज्य व अन्य जिले से भी छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं ऐसे में यदि परीक्षा करायी जाती है तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और वे अपने घरों से साधन उपलब्ध ना होने के कारण यदि उपस्थित नहीं हो सकेंगे तो परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौतुक उपाध्याय जी ने कहा की छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर परीक्षा कार्यक्रम तय होना चाहिए। छात्रों के लिए जब तक परीक्षा में उपस्थित होना सहज ना हो जाए तब तक के लिए परीक्षाएं स्थगित की जाए। यदि परीक्षा तिथि स्थगित नहीं की जा सकती है तो अन्य राज्य व अन्य जिलों से आने वाले छात्रों के लिए राज्य सरकार को अवगत करा विशेष अनुमति ली जाए जिससे छात्र आसानी से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें।
परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह ने कहा कि छात्रों की समस्या का निदान हमारा परम कर्तव्य है। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन यह कोशिश कर रहा है कि किस प्रकार से परीक्षाएं कराई जाए जिससे छात्रों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उक्त अवसर पर शील निधि सिंह, राजन सिंह, सुशील नागर, सर्वेश यादव उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.