नौपेड़वां बाजार में स्थित हनुमान मंदिर छत के ऊपर गिरा पीपल का पेड़

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

नौपेड़वां, {जौनपुर}।बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वां बाजार में हनुमानजी जी का मंदिर स्थित है। लोग अपने विधिः विधान से पूजा अर्चना करने आते हैं। इस समय कोरोनावायरस और लाॅकडाउन को लेकर शासन के निर्देश के बाद मंदिर परिसर को बंद रखा गया है। जिसमें कोई भी श्रद्धालु दर्शन करने नहीं आते। मंदिर के प्रांगण में ही एक पीपल का पेड़ था। पेड़ काभी पुराना होने के कारण एका एक गिर पड़ा और हनुमान मंदिर का छत पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पेड़ गिरते ही चारों तरफ अफरा तफरी मच गया था। इस दौरान किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ। जिसमें केवल मंदिर ही क्षतिग्रस्त हुआ है।