समेल हनुमानजी के मंदिर पर दानपात्र से लगभग 50 हजार रुपए ले उड़े चोर

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं पांच हरनावदी जागीर के पास त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर कुछ अज्ञात लोगों ने आज 16 मई को रात्रि में करीबन दो से चार बजे के बीच दिया घटना को अंजाम हनुमानजी के मंदिर परिसर में लगे दानपात्र को गेंती ओर सब्बल की मदद से तोड़कर उसमें रखी चढ़ावे की राशि तकरीबन पैंतालीस से पचास हजार रूपए को ले उड़े चोर। वहीं महाराज की कुटिया के पास मंदिर सेवकों कमरे की कुंडी खोलकर बाबूलाल सेवक के साढ़े पांच सौ एवं राजेंद्र के सवा सौ रुपए भी निकाल के ले उड़े चोर। त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बाटला ओर कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि 16 मई को रात्रि को सवा चार बजे के करीब मंदिर पर पुजा करने वाले महाराज जी का फोन आया था की समेल हनुमानजी के मंदिर पर दानपात्र को तोड़ दिया है।जिसकी सुचना पर छीपाबड़ौद से बाटला ओर हाड़ा दोनों त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर पहुंचे जहां दानपात्र के उपरी हिस्से को अज्ञात लोगों ने खुदाई में काम आने वाली गेंती की मदद से तोड़कर उसमें रखी चढ़ावे की राशि को निकाल लिया गया। वहीं मंदिर का एक बड़ा वाला चिमटा पलटा और गेंती के टुटे हुए बांसे पड़े मिले और उपर महाराज की कुटिया के पास सेवकों के कमरे में रखे सामानों को भी बिखेर कर कमरे में रखे दो सेवकों के सात सौ रुपए ले उड़े। वहीं चोर जो भी हे वह पहले से मंदिर में सक्रिय था। क्योंकि एक दिन पहले ही गेट के पास बनी धर्मशाला के उपर लगी बड़ी लाईट हैलोजेन को भी निकाल कर लें गए और मंदिर परिसर में लगा बड़ा ओटोमेटिक बल्ब एवं मंदिर में चलने वाले माइकों के यंत्र को भी निकाल कर लें गए थे । चोरों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय मंदिर में तीन ही लोग मौजूद थे महाराज ओर दो सेवक महाराज जी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि में रात को ढैड़ बजे तक बाहर ही सो रहा था उसके बाद में अंदर कमरे में गया जहां पर भी मुझे पोने दो बजे तक नींद नहीं आई फिर जब दो बजे के करीब मेरी नींद लगी उसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया गया वहीं मंदिर में रह रहे दोनों सेवक रंगलाल ओर बाबूलाल धर्मशाला की छत पर सो रहे थे। चोरों ने इससे पहले भी छोटी छोटी चोरियों को अंजाम दिया गया था लेकिन आज तो उन्होंने बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने छीपाबड़ौद पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा एएसआई घनश्याम नागर मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और पुरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।उस दौरान त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर छीपाबड़ौद ग्राम पंचायत के पुर्व सरपंच गजेंद्र जैन समेत दर्जनों भक्त मौके पर पहुंच गए

समेल हनुमानजी के मंदिर पर दानपात्र को तोड़कर अज्ञात चोर ले गए करीबन पचास हजार रुपए नगदी वहीं कल दोपहर में धर्मशाला के उपर लगी बड़ी लाईट हैलोजेन को लेकर हुए फरार उसके बाद आज 16 मई की रात को करीबन 2 बजे से 4 बजे के बीच दिया घटना को अंजाम।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद