राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तूमडा स्कूल मे लगा बालमेला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तूमडा के छात्र छात्राओं ने चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप मे मनाई व बाल मेले का आयोजन रखा गया
कार्यक्रम प्रभारी चेतनप्रकाश मेघवाल ने बताया कि मेले की शुरुआत स्वर की देवी माता सरस्वती व चाचा नेहरू के चित्र के समक्ष दीपक व अगरबत्ती लगाकर बाल सभा सम्बलन अधिकारी व्यख्याता भरतराज मीणा व CRPF जवान विकाश शर्मा ने की कार्यक्रम मे
बालक बलिकाओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया और बाल मेले मे विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई जिसमे पकौड़ी, पोहे, बेर,मिठाई चाय,…आदि बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिला । मेला बहुत ही रोचक रहा ।कार्यक्रम के अन्त मे कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सिंह भाटी बताया की ऐसे आयोजनों से बच्चों मे व्यवसाय के प्रति रूझान बढता है। मेले मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिया गया ।इस मौके राजेंद्र कुमार योगी ,राजकुमार शर्मा, देवीशंकर नागर , मोनिषा शर्मा समेत ग्राम वासी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.