डीएम व एसपी ने रेलवे स्टेशन कर्वी एवं गेहूं केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा गेहूं क्रय केन्द्र बसिला थाना रैपुरा एवं खोह गेहू क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा रजिस्टरों को चेक किया गया तथा खोह केन्द्र में बाहर रखे गेहूं के लिए छाया बनाने के निर्देश दिये । इसके पश्चात महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन कर्वी का निरीक्षण किया गया । कल दिनाँक-17.05.2020 को रेलवे स्टेशन कर्वी में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । रेलवे स्टेशन कर्वी में आने वाले प्रवासी मजदूरो को गन्तव्य भेजने हेतु बसों की व्यवस्था की गयी ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट