रामावतार शर्मा को सौंपी 16 ग्राम शुद्ध अवैध स्मैक की जांच

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित पुलिस थानाधिकारी रामावतार शर्मा को को सौंपी 16 ग्राम शुद्ध स्मेक की जांच जानकारी देते हुए बताया गया है कि शुद्ध अवैध मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने कर्यवाही करते हुए 16 ग्राम शुद्ध अवैध मादक प्रदार्थ स्मेक के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगो को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी श्री रामस्वरूप मीणा ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रवि सबरवाल द्वारा अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम के सम्बंध में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय स्वर्णकार व श्री ओमेन्द्रसिंह शेखावत वृताधिकारी वृत छबड़ा के निकटतम सुपरविजन में मादक प्रदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत थानाधिकारी श्री रामस्वरूप मीणा उपनिरीक्षक मय जाप्ता व ड़ी. एस. टी. के द्वारा गश्त के दौरान चेकिंग में कदम के पेड़ वाले बाबा के पास जंगल मौजा देहलनपुर के पास अभियुक्त गण सुरेन्द पुत्र जगदीश जाति मीणा उम्र 23 वर्ष निवासी प्रेमपुरिया थाना हरनावदाशाहजी जिला बारां व लोकेश पुत्र बजरंग लाल जाति मीणा उम्र 36 वर्ष निवासी राईस मील के सामने बारां थाना कोतवाली जिला बारां के कब्जे से 16 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक व एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण धारा 8/21 एन.ड़ी. पी. एस. एक्ट में दर्ज कर अनुसन्धान श्री रामावतार शर्मा उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना छीपाबडौद के जिम्मे किया गया है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद