उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 16 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर सरायख्वाजा थाना में जनता की समस्याएं सुनी।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाने पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण उसी दिन करें। उन्होंने बताया कि वरासत का अभियान 20 नवम्बर तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पस्ट रूप से निर्देश दिया कि कोई व्यक्ति मेड या पथरगड्डी तोड़ता या उखाड़ता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने सभी लेखापालों से कहा कि भूमि विवाद रजिस्टर में भूमि विवाद के मामलो को अंकित करें। सभी लेखपाल, प्रधान प्रतिदिन निरीक्षण करेंगे कि कोई भी किसान खेतो में पराली न जलाये यदि कोई जलाता है तो उसके ऊपर कार्यवाही करने को कहा। लेखपालों को किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के आवेदन आंनलाइन अपलोड कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने गांव के सफाईकर्मियों की सूचना देंगे कि सफाईकर्मी गांव में सफाई का कार्य कर रहे है कि नही। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेखपालों की है। गांव में भूसादान-हरा चारादान का अभियान चलाने का निर्देश सभी लेखपालों को दिया। धारा-24 के नाप-जोक के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गुण्डा एक्ट रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, आइजीआरएस रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होने जिलाबदर एवं हीस्ट्रीशीटरों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर/ज्वाइट मजिस्टेªट सत्यप्रकाश, थानाध्यक्ष योगेन्द्र यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.