जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 16 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करंजाकला का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई रखने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक दिया। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान फार्मासिष्ट सत्यलाल यादव से कहा कि जिन मरीजो को दवा दी जाय उसका वितरण भी रखे। जिलाधिकारी ने चिकित्सक डा योगेश प्रताप सिंह से पूछा कि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कब निरीक्षण किया गया था तथा क्या दिशा-निर्देश दिया गये , उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। वार्ड रुम में नई चादरे बिछाने को कहा। जननी सुरक्षा योजना के 40 लाभार्थियों का भुगतान नही हो पाया है जिनको अतिशीघ्र खाते में भेजवाने का निर्देश दिया। लैब असिस्टेन्ट धीरज मिश्रा को लैब में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। उपचार के लिए आयी सजना देवी निवासिनी काफरपुर से पूछा कि अस्पताल के इलाज से संतुष्ट है कि नही। जिलाधिकारी ने एसीएमओ डा0 हरीशचन्द्र को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक बार स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण अवश्य करें।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर