जौनपुर में कोरोना के11नये पाज़िटिव मरीज़ अब तक 169

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
क्रोना संक्रमित व उनके सैंपल की स्थिति* आज 29मई को जनपद में शाम तक 118 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी,सभी नेगेटिव हैं और अभी ११ रिपोर्ट और प्राप्त हुई है जो पाज़िटिव है।आज 275 नए लोगों के सैंपल लिये गये। आज के 275 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 3893 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 2745लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1094 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं। 169 केसेस पॉजिटिव आए है। 26 ठीक हो कर के घर जा चुके हैं। तीन की मृत्यु हो चुकी है 141लोगों का इलाज चल रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला