जब जिलाधिकारी ने दिया बच्ची के हाथ में माइक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह विकासखण्ड सिकरारा के गांव विशुनपुर पहुंचे। जहां बाहर से आए लोगों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हकीकत जानी तथा लोगों को अनावश्यक बाहर न निकलने के लिए प्रेरित किया। तभी गांव की लगभग 10 साल की एक बच्ची प्राप्ति को जिलाधिकारी ने माइक पकड़ाया तथा कहा कि लोगों को बाहर न निकलने के लिए प्रेरित करें। तब प्राप्ति ने अपने हाथ में माइक पकड़ कर गांव के लोगों तथा अपने घर के लोगों से कहा कि अतिआवश्यक हो तभी बाहर निकले बाहर, निकलते समय मास्क जरूर लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।